लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत नामांकन के पहले दिन शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार मंगेट पुत्र लायक राम, गांव घुंडवी, डाकघर हलाहां, उप-तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप के समक्ष दर्ज किया।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने अनिल कुमार मंगेट को चुनाव सम्बंधित शपथ भी दिलाई। रिटर्निंग अधिकारी ने उम्मीदवार को बताया कि उनके नामांकन की जांच 15 मई, 2024 को होगी।
Site Admin | मई 7, 2024 6:15 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS
लोकसभा चुनाव 2024: शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार अनिल कुमार मंगेट पुत्र लायक राम ने अपना नामांकन पत्र भरा

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार किशोर ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।