मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

लोकसभा चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव में धनबल, बाहुबल और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के प्रयोग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर

लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव में धनबल, बाहुबल और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के प्रयोग को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कड़ी नजर रख रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव सुबह से रात तक स्वयं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इनमें स्टार प्रचारकों की रैलियों का निरीक्षण भी शामिल है।

 वीरवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में एक रैली को संबोधित करने आए भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हैलीकाप्टर का भी बुंबलू हैलीपैड पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र की व्यय निगरानी टीम ने व्यय पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव की उपस्थिति में निरीक्षण किया।

 डॉ. कुंदन यादव ने बताया कि यह एक रूटीन निरीक्षण था और इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों तथा हेलीकॉप्टर के क्रू मेंबर्स ने पूरा सहयोग प्रदान किया। व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने तथा धनबल का प्रयोग रोकने के लिए सभी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। नाकों पर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि फील्ड में तैनात टीमें त्वरित कार्रवाई कर सकें।