लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन कल तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये। इसी प्रकार लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन कल दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये। इसके बाद लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव में अब चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं।
पांचवें चरण की 14 संसदीय सीटों- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा समेत लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिये 20 मई को मतदान होगा।
Site Admin | मई 7, 2024 8:21 अपराह्न | LOKSABHA ELECTION UPDATE | UTTAR PRADESH NEWS
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
