अप्रैल 8, 2024 8:24 अपराह्न | LOKSABHA ELECTIONS 2024 | MP NEWS

printer

लोकसभा चुनाव के  दूसरे चरण के लिए आज रात तक उम्मीदवारों की संख्या तय हो जाएगी

लोकसभा चुनाव के  दूसरे चरण के लिए आज रात तक उम्मीदवारों की संख्या तय हो जाएगी। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था । इस बीच सतना में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। सतना लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में। खजुराहो लोकसभा से आज नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया। यहां सभी 14 प्रत्याशी लोकसभा के चुनाव लडेंगे। इस सीट से इंडी गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त पहले ही हो गया था। दमोह में दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए है यहां अब 14 प्रत्याशी मैदान में है। इस चरण में 26 अप्रैल को सात सीटों पर मतदान होगा। इनमें रीवा, सतना, टीकमगढ़,  दमोह, खजुराहो, बैतूल और होशंगाबाद शामिल है।