मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 7, 2024 4:35 अपराह्न

printer

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पूर्व मंत्री भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई

लोकसभा की 4 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों के चयन के लिए शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पूर्व मंत्री भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर एवं रामलाल ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया। 
 
सूत्रों के अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम सामने आया है। इसके अलावा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। इसी तरह कांगड़ा एवं शिमला संसदीय क्षेत्र व विधानसभा उपचुनावों के लिए टिकट का दावा जताने वाले सभी नेताओं के नामों पर चर्चा हुई है। स्क्रीनिंग कमेटी बैठक के बाद प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है। ऐसे में 11 अप्रैल को प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लगने की संभावना है।