लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा है कि योग शरीर, मस्तिष्क और आत्मा के बीच सौहार्द्य बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है और यह किसी व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्री बिडला ने आज संसद परिसर में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न भागों में लाखो लोग योग सत्र में शामिल हुए और इस प्राचीन परम्परा की भावना को स्वीकार किया।
केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नई दिल्ली में पूसा परिसर में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी आसन शरीर को स्थिर और स्वस्थ्य बनाते हैं। दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से इसे एक दिन का नहीं बल्कि दिन प्रतिदिन के काम में शामिल करने का आग्रह किया।