लॉस एंजिल्स ओलंपिक – 2028 की आयोजन समिति ने प्रतियोगिता कार्यक्रम जारी किया। इसमें लॉस एंजिल्स क्षेत्र के प्रत्येक पदक स्पर्धा का आयोजन कब और कहां होगा, इसका विवरण दिया गया है। लॉस एंजिल्स-2028 ओलंपिक खेल का आयोजन सबसे बड़ा होगा, जिनमें लॉस एंजिल्स और ओक्लाहोमा सिटी के 18 क्षेत्रों के 49 स्थानों पर 36 खेल और 51 विधाएं शामिल होंगी। उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होगा, वहीं समापन समारोह 30 जुलाई – 2028 को होगा। क्रिकेट भी अब ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हो गया है, जिसका महिला फाइनल 20 जुलाई और पुरुष फाइनल 29 जुलाई को होगा। टिकटों का पंजीकरण अगले साल जनवरी में शुरू होगा।
Site Admin | नवम्बर 13, 2025 8:40 पूर्वाह्न
लॉस एंजिल्स ओलंपिक-2028 का प्रतियोगिता कार्यक्रम जारी