मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 4:27 अपराह्न

printer

लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप पूरी से आनंद विहार जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस पर हाईटेंशन तार के गिरने से दो यात्री झुलसे

रांची रेलमंडल केअंतर्गत चांडिल-मूरी रेलखंड पर सुइसा स्टेशन के अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रासिंग के समीप पूरी से आनंद विहार जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस पर हाईटेंशन तार के गिरने से दो यात्रियों के झुलसने की सूचना सामने आ रही है। दोनों घायलों को  गंभीर  हालत में आरंभिक इलाज के लिए बागमुंडी रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, इस घटना के बाद  यात्रियों के बीच अफरा-तफरी  मच गई। इधर, घटनास्थल पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है। इधर, इस घटना के बाद चांडिल-मूरी रेल ट्रैक पर  ट्रेनों का परिचालन बाधित है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला