मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 31, 2024 3:18 अपराह्न

printer

लाहौल स्पीति में खराब मौसम व बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

जिला लाहौल स्पीति में दो दिनों के खराब मौसम व बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केलंग में 6 इंच जबकि कोकसर, सीस्सू  व अटल टनल नार्थ पोर्टल पर करीब 10 इंच तक ताजा  बर्फबारी हुई है इस बर्फबारी से मनाली केलंग सहित घाटी की अंदरूनी सड़के वाहनों की आवजाही के लिये बन्द है वहीँ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में डेढ़ से दो फुट तक बर्फबारी होने से घाटी में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। बर्फबारी से घाटी में बिजली आपूर्ति वधित है वहीं लगातार खराब मौसम व बर्फबारी से घाटी में जबरजस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है और न्यूनतम तापमान माईनस 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना है।
 
 
हालांकि ये इस बर्फबारी से ग्लेशियर रिचार्ज होंगे लेकिन फिलहाल इस बर्फबारी से लोगो की दिक्कतें बढ़ गयी है घाटी में इन दिनों मटर  बिजाई व गोभी पनीरी आदि का काम आरम्भ होना था लेकिन मार्च में भारी बर्फबारी व अब फ़िरसे हो रही बर्फबारी से उसमें विलम्भ हो रहा है। भारी बर्फबारी से  एक बार फिर जनजीवन प्रभावित हुआ है