मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 4:54 अपराह्न | Laos

printer

लाओस में भारतीय दूतावास नेसाइबर घोटाला केन्‍द्रो में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को बचा लिया है  

 

 

    लाओस में भारतीय दूतावास ने बोकेओ प्रांत के गोल्डन ट्राइंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र- एसईजेड में स्थित साइबर घोटाला केन्‍द्रो में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को बचा लिया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में दूतावास ने बताया कि विशेष आर्थिक क्षेत्र में गैर-कानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई करने के बाद लाओस के अधिकारियों ने 29 लोगों को सौंप दिया जबकि शेष 18 लोगों ने सीधे दूतावास से सम्‍पर्क किया।  लाओस में भारतीय राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने बचाए गए लोगों के विएनतियाने पहुंचने पर स्‍वागत किया। बचाए गए लोग अपनी कठिनाईयों और आगे के उपायों पर राजदूत से चर्चा करेंगे। इस बीच दूतावास ने इन बचाए गए लोगों की स्‍वदेश वापसी के लिए लाओस के अधिकारियों के साथ सभी आवश्‍यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। अब तक 30 लोग या तो भारत लौट चुके हैं या रास्‍ते में हैं जबकि शेष 17 लोग यात्रा प्रबंधो के पूरी हो जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।