मार्च 21, 2024 11:21 पूर्वाह्न

printer

लद्दाख: कार्बन तटस्‍थता के लिए परिवहन क्षेत्र ने सड़कों पर शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन वाले वाहनों को बढ़ावा देने की पहल शुरू की

केन्‍द्रशासित प्रदेश लद्दाख में कार्बन तटस्‍थता के लिए कई पहल की जा रही है।

परिवहन क्षेत्र ने सड़कों पर शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन वाले वाहनों को बढ़ावा देने की पहल शुरू की है। पूरे देश में इस प्रकार की पहल शुरू करने के लिए राष्‍ट्रीय थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के सहयोग से विभाग लोगों के लिए हाईड्रोजन सेल की ईंधन बसों की शुरुआत करने की योजना भी बना रहा है। परिवहन आयुक्‍त अमित शर्मा के अनुसार राष्‍ट्रीय थर्मल पावर कॉर्पोरेशन और परिवहन विभाग के बीच जल्‍द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे। इस केन्‍द्रशासित प्रदेश में तीन और चार पहियों वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के सफल परीक्षण होने के बाद लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्‍तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस विषय पर परिवहन विभाग द्वारा आवश्‍यक सत्र और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

पिछले वर्ष अगस्‍त और सितम्‍बर महीने में तीन और चार पहियों वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के सफल परीक्षण ने प्रशासन को माल ढुलाई के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस विषय पर परिवहन विभाग ने 19 मार्च को लेह में सभी हितधारकों के लिए आधे दिन की कार्यशाला का आयोजन किया था।