मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 27, 2024 6:13 अपराह्न

printer

लघु शिवरात्रि मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया

1  से 5 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए  जोगिन्दर नगर उपमंडल से संबंध रखने वाले स्थानीय कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया। इस ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए चयन किया जाएगा।

इस बात की पुष्टि करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। उन्होने बताया कि ऑडिशन के लिए दो दिन निर्धारित किये गए हैं। 28 मार्च को भी यह ऑडिशन लिए जाएंगे जिसमें मंडी जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार भाग ले सकते हैं।