लखनऊ में आयोजित बत्तीसवें कार्पोरेट कम्युनिकेशन मीट में एनटीपीसी नवा रायपुर को सर्वश्रेष्ठ ब्रांडिंग पहल के लिए स्वर्ण पदक मिला है। निदेशक मानव संसाधन दिलीप कुमार पटेल ने एनटीपीसी नवा रायपुर के वरिष्ठ प्रबंधक सचदेव सेठी को यह पुरस्कार प्रदान किया।
यह पुरस्कार ब्रांड पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी नवा रायपुर द्वारा किए गए प्रयासों के लिए दिया गया है। एनटीपीसी नवा रायपुर द्वारा रायपुर हवाई अड्डे परिसर, नया रायपुर, न्यू इंडिया फेस्टिवल आदि स्थानों और मौकों पर आउटडोर प्रदर्शन और प्रदर्शनियों के माध्यम से कंपनी की उत्कृष्ट ब्रांडिंग करने का प्रयास किया गया।