मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में देश के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपर जायंट और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच लखनऊ में पहली बार मैच हो रहा है। ऐसे में इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। यह प्रमोशनल मैच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ और क्रीड़ा भारती के सहयोग से आयोजित किया गया है।
इस अवसर का लाभ उठाते हुए, एआईएफएफ ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से नवोदय विद्यालयों के माध्यम से 75 जिलों के 21 हजार 551 स्कूलों में 96 हजार 455 फुटबॉल वितरित करने की योजना शुरू की है।