लंदन स्थित राष्ट्रमंडल मुख्यालय में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले सत्र का आयोजन किया गया । योग सत्र के प्रारंभ में समग्र कल्याण की प्राचीन भारतीय पद्धति के वैश्विक प्रभाव के बारेमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।
चीन में, सैकड़ों योग उत्साही लोगों ने योग दिवस पर भारत की प्राचीन पद्धति के प्रति अपने जुनून और कौशल का प्रदर्शन किया। बीजिंग में भारतीय दूतावास के दो घंटे के कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।