जून 12, 2025 3:19 अपराह्न

printer

लंदन जाने वाला एयर इंडिया का यात्री विमान आज गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त

लंदन जाने वाला एयर इंडिया का यात्री विमान आज गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। फ्लाइट संख्या- AI171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। अलर्ट मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। गांधीनगर से 90 कर्मियों वाली तीन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से NDRF की तीन और टीमें भेजी जा रही हैं। घायलों को इलाज के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि बचाव और राहत कार्यों को आसान बनाने के लिए दुर्घटना स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।

इस बीच, एयर इंडिया ने कहा है कि वे विवरण का पता लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री से बात की है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय स्थिति पर नज़र रख रहा है। उन्होंने सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और चिकित्सा सहायता और राहत सहायता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला