रोमानिया के मतदाताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्णायक मतदान करना शुरू कर दिया है। चुनाव में रोमानियाई संघ के गठबंधन के नेता जॉर्ज सिमियन का मुकाबला बुखारेस्ट के मेयर निकुसोर डैन से है। चुनाव में धांधली और विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों के कारण 2024 के राष्ट्रपति पद के परिणामों को रद्द किए जाने के बाद यह चुनाव पुनर्मतदान का दूसरा दौर है।
रोमानिया के स्थायी चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, देश भर में करीब 19 हजार मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 80 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है। प्रारंभिक परिणाम आज देर रात या कल सुबह तक आने की उम्मीद है।