जून 30, 2025 8:55 अपराह्न

printer

रेल मंत्रालय ने कल से प्रभावी होने वाली यात्री रेल सेवाओं के मूल किराए को युक्तिसंगत बनाया है

रेल मंत्रालय ने कल से प्रभावी होने वाली यात्री रेल सेवाओं के मूल किराए को युक्तिसंगत बनाया है। गैर-वातानुकूलित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ट्रेन किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और वातानुकूलित श्रेणियों के लिए दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की जाएगी। उपनगरीय एकल यात्रा किराए और मासिक सीजन टिकटों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के किराए में भी कोई बढोतरी नही की गई है।

    रेल मंत्रालय ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य किराया संरचना को सुव्यवस्थित करना और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता को बढ़ाना है। किराया संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत और तेजस जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होगा। संशोधित किराया पहली जुलाई या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा और इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकटों पर यह बढोतरी लागू नही होगी। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क अपरिवर्तित रहेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला