रेलवे ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि महाकुंभ के लिए कुछ विशेष ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रसार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभिन्न स्टेशनों से 370 से अधिक ट्रेनें चला रहा है।
Site Admin | जनवरी 29, 2025 2:12 अपराह्न
रेलवे ने महाकुंभ के लिए कुछ विशेष ट्रेनें रद्द होने संबंधी अफवाहों का किया खंडन
