मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 1, 2025 1:37 अपराह्न

printer

रूस में आज से लागू हुआ नया पर्यटक कर

रूस में आज से नया पर्यटक कर लागू हो गया। रिजॉर्ट शुल्‍क के स्‍थान पर देशभर में पर्यटक कर लगाया गया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्‍ती के अनुसार होटलों और अन्‍य स्‍थानों पर ठहरने वाले यात्रियों को ठहरने की लागत का एक प्रतिशत अतिरिक्‍त कर देना होगा। क्षेत्रीय पयर्टन अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए यह कर लगाया गया है।

 

 

पर्यटक कर के लिए पिछले वर्ष जुलाई में रूसी कर संहिता में संशोधन किया गया था। इसके तहत कर संहिता में पर्यटक कर के नाम से नया अध्‍याय जोड़ा गया। इससे क्षेत्रीय प्राधिकारियों को स्‍थानीय चुंगी के रूप में कर लागू करने का विवेकाधिकार मिल गया है। अनेक क्षेत्रों विशेषरूप से स्‍थापित या उभरते पर्यटन उद्योगों ने ऐसा कर लगाना पहले ही शुरू कर दिया था।
वर्तमान व्‍यवस्‍था के अनुसार 2025 में पर्यटक कर की दर एक प्रतिशत होगी और धीरे-धीरे बढ़ाकर इसे 2027 तक तीन प्रतिशत कर दिया जाएगा।