जून 8, 2025 8:08 अपराह्न

printer

रूस ने कहा है कि उसकी सेनाएं पूर्वी-मध्य यूक्रेन के दिनीप्रोपेट्रोव्‍स्‍क के किनारे तक पहुंच गई हैं

रूस ने कहा है कि उसकी सेनाएं पूर्वी-मध्य यूक्रेन के दिनीप्रोपेट्रोव्‍स्‍क के किनारे तक पहुंच गई हैं। उसने इसे  दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष में वृद्धि का सूचक बताया है। रूस ने यह सैन्य कदम, यूक्रेन के साथ शांति वार्ता और हज़ारों शहीद सैनिकों के शवों की वापसी को लेकर सार्वजनिक विवाद के बीच उठाया  है।

    यूक्रेन समर्थक ओपन-सोर्स मानचित्रों के अनुसार, रूसी सेना ने एक महीने से भी कम समय में यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में 190 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर कब्ज़ा करके अतिरिक्त क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया है।

    इस बीच, यूक्रेन ने भी अपनी सैन्य कार्रवाइयों को बढ़ा दिया है। इसमें रूस के परमाणु-सक्षम बमवर्षक बेड़े और रेलवे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हाई-प्रोफाइल ड्रोन और तोड़फोड़ हमले शामिल हैं।

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि रूसी सेना के सेंट्रल ग्रुपिंग का हिस्सा 90वें टैंक डिवीजन की इकाइयाँ यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र की पश्चिमी सीमा तक पहुँच गई हैं और अब पड़ोसी दिनीप्रोपेट्रोव्‍स्‍क क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला