अगस्त 6, 2025 8:36 अपराह्न

printer

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज मॉस्को स्थित क्रेमलिन में अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ से मुलाकात की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज मॉस्को स्थित क्रेमलिन में अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ से मुलाकात की। क्रेमलिन के हवाले से रूस की सरकारी मीडिया ने बताया कि यह मुलाकात रचनात्मक और उपयोगी रही और इसमें यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर विचार-विमर्श किया गया। रूसी राष्ट्रपति प्रेस सूत्रों के अनुसार, पुतिन और विटकॉफ़ के बीच यह मुलाकात लगभग तीन घंटे तक चली। विटकॉफ़ आज सुबह मॉस्को पहुँचे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौ अगस्त तक रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला