मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 2:17 अपराह्न

printer

रूस के कामचातका प्रायद्वीप में क्लुचेव्स्कॉय ज्वालामुखी के पास बांध टूटा

रूस के कामचातका प्रायद्वीप में क्लुचेव्स्कॉय ज्वालामुखी के पास बांध टूटने की ख़बर है। इसके बाद क्षेत्र में यातायात बाधित होने की सम्‍भावना बढ़ गई हैं। यह बांध वर्ष 2023 में स्टुडेनया नदी को दो धाराओं में विभाजित करने के लिए बनाया गया था। पिछले महीने की 30 तारीख को आए जोरदार भूकंप के कारण उत्पन्न हुई ज्वालामुखी गतिविधियों को इस क्षति का कारण माना जा रहा है।