मई 15, 2025 7:43 अपराह्न

printer

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का समाधान सैन्य तरीके से नहीं किया जा सकता- अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो

अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का समाधान सैन्य तरीके से नहीं किया जा सकता। शीर्ष अमरीकी राजनयिक, नाटो विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक के लिए तुर्की के अंताल्या पहुंचने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध सैन्य समाधान के जरिए नहीं, बल्कि कूटनीतिक समाधान के जरिए खत्म होने जा रहा है। श्री रुबियो ने आगे कहा कि अमरीका को उम्मीद है कि वार्ता प्रक्रिया में जल्द ही प्रगति होगी, उन्होंने कहा कि यूक्रेनी संघर्ष के समाधान के आसपास की स्थिति जटिल बनी हुई है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल तुर्की के शहर इस्तांबुल में आज सीधे शांति वार्ता करने वाले हैं।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूस के साथ संभावित वार्ता के लिए तुर्की पहुंच गए हैं। आगमन पर अंकारा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल उच्चतम स्तर का है, जिसमें विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा, सेना और राष्ट्रपति कार्यालय के प्रतिनिधि और सभी खुफिया एजेंसियों के प्रमुख शामिल हैं।

    इस बीच, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए इस्तांबुल पहुंच चुका है और गंभीर काम के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने बिना किसी देरी या किसी प्रारंभिक शर्त के उन सीधी बातचीत को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला