अक्टूबर 26, 2024 4:33 अपराह्न

printer

रुड़की के पिरान कलियर स्थित इलायची दाना निर्माण इकाई और सोन हलवा निर्माण इकाई का निरीक्षण,नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब

रुड़की के पिरान कलियर स्थित इलायची दाना निर्माण इकाई और सोन हलवा निर्माण इकाई का अपर सचिव, स्वास्थ्य अनुराधा पाल, गढ़वाल उपायुक्त आरएस रावत और संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की आशीष मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया।

 

दोनों निर्माण इकाइयों के पास फूड लाइसेंस नहीं था और ये उत्पादों के निर्माण स्वच्छता के मानकों का पालन नही कर रहे थे। इस पर दोनों इकाइयों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया गया है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला