पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार यात्रा को तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस ने बताया कि इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा ईडीसी मॉडल पर संचालित की जा रही है, वहीं यात्रा मार्ग के साथ ही मंदिर में चिकित्सा सुविधा देने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। इससे रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को यहां चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। रुद्रनाथ मंदिर परिसर में सिक्स सिग्मा की ओर से एक चिकित्सक और फार्मेस्टि की तैनाती की गई है। स्टाफ यात्रा काल के दौरान तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर तैनात आठ वन कर्मियों को भी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया है। इससे पैदल यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की समय उपचार मिल सकेगा।
Site Admin | मई 17, 2025 9:50 पूर्वाह्न
रुद्रनाथ यात्रा को तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन जुटा