मार्च 27, 2024 5:18 अपराह्न

printer

कश्मीरी लड़कियों ने शुरू की मेरा वोट मेरा गौरव पहल

 

लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित करने तथा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढाने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर के रियासी जिले की कुछ लडकियों ने मेरा वोट मेरा गौरव नाम से नई पहल की है। रियासी के जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष पॉल महाजन ने पहली बार वोट देने जा रही इन लडकियों के प्रयास की सराहना की है। दूरदर्शन ने इन लडकियों से बातचीत की।