रियाद में भारतीय दूतावास ने शहजादा फैजल बिन फहद खेल सिटी स्टेडियम में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया। इसमें पूरे सऊदी अरब से पांच सौ से अधिक योग साधकों ने हिस्सा लिया। समारोह में व्यक्तिगत आरोग्य और वैश्विक सद्भाव को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया।
समारोह का मुख्य आकर्षण सामान्य योग अभ्यास सत्र रहा। इससे पहले दूतावास ने सऊदी अरब में एक महीने तक योग गतिविधियों का आयोजन किया था।