रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (आई.एन.सी.) की ओर से कृष्ण लाल ठाकुर पुत्र अमर चन्द ठाकुर, गांव अन्दरोला उपरला, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़, ज़िला सोलन ने उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2024 निर्धारित की गई है। इसके बाद नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून, 2024 को होगी तथा 26 जून, 2024 तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 10 जुलाई, 2024 की तिथि निर्धारित की गई है जबकि मतगणना 13 जुलाई, 2024 को होगी।
Site Admin | जून 20, 2024 6:55 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS
रिटर्निंग अधिकारी दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया
