अगस्त 4, 2025 9:31 अपराह्न

printer

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आज द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए विचार-विमर्श शुरू किया

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आज द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए विचार-विमर्श शुरू किया। इसमें प्रमुख दरें तय करने पर चर्चा होगी। इसकी घोषणा बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार को करेंगे।

    बैंक ने इस वर्ष फरवरी में प्रमुख दरों में कमी करना शुरू किया था। बैंक ने तीन किश्तों में रेपो दर 100 आधार अंक कम की थी। विशेषज्ञों ने इस बार प्रमुख दरों में 25 आधार अंक कम होने संभावना व्‍यक्‍त की है।