जुलाई 15, 2025 9:11 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार 6 अगस्त को एक भव्‍य आयोजन करेगी

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार 6 अगस्त को एक भव्‍य आयोजन करेगी, जिसका उद्देश्‍य हथकरघा विरासत को पुनर्जीवित करना और पर्यावरण-हितैषी फैशन को बढ़ावा देना होगा।

इस बात की जानकारी पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी। उन्‍होंने कहा कि वस्त्र कथा नामक यह कार्यक्रम दिल्ली खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्‍तर्गत आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की जी.आई. टैग प्राप्त कपड़ों की प्रदर्शनी, 24 हैंडलूम स्टॉल, वैदिक सभ्यता पर आधारित फैशन शो होगा। उन्‍होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लेडी श्रीराम महिला महाविद्यालय, मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, पर्ल अकैडमी समेत दिल्ली के प्रमुख कॉलेजों के 150 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला