जनवरी 1, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के चंदौली और मानिकपुर में 272 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी

सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के चंदौली और मानिकपुर के लिए 272 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की 59वीं कार्यकारी समिति की बैठक में कल एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल की अध्यक्षता में गंगा नदी के संरक्षण और कायाकल्प के लिए समर्पित कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन पहलों का उद्देश्य नदी की स्वच्छता, सतत विकास और पर्यावरणीय तथा सांस्कृतिक महत्व के संरक्षण को बढ़ावा देना है।

 

बिहार के बक्सर में नदी संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए समिति ने 257 करोड़ रुपये की लागत वाली एक महत्वाकांक्षी परियोजना को भी मंजूरी दी है। इस पहल के तहत 50 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सहायक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।