जुलाई 29, 2025 7:59 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आज पाँच वर्ष पूरे हो गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसके अंतर्गत राज्य के पांच हजार छह सौ से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में बालवाटिका कक्षाएँ शुरू करके सरकार ने एक महत्वपूर्ण और दूरगामी शैक्षिक पहल शुरू की है।

    उधमसिंह नगर के खटीमा में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतर्गत एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला