मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 9:12 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन का शुभारंभ करेंगे

प्रदेश में भी आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के लिए आयोजित वर्कशॉप में उनसे संवाद भी करेंगे। डॉ. यादव पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संबोधित करेंगे। प्रदेश में 250 से अधिक स्थानों पर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में वैज्ञानिक, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार से संबंधित लोग शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विज्ञान भवन, भोपाल स्थित सभागार में होगा। 

 

इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’ है। इस दौरान पूरे राज्य में विज्ञान दिवस समारोह, कार्यशालाएं, वैज्ञानिक-सत्र, संवाद, विज्ञान आधारित प्रतियोगिताएं एवं अनुसंधान टेक्नोलॉजी पर आधारित गतिविधियां संचालित होंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला