सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को कक्षा 8 के बाद स्कूल छोड़ने से रोकने और उन्हें कक्षा 12 तक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। यह योजना राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा आयोजित योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कक्षा 9 के छात्रों के लिए हर साल एक लाख नई छात्रवृत्ति प्रदान करती है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 10 से 12 तक नवीनीकरण के माध्यम से छात्रवृत्ति जारी रखी जाती है। यह योजना केवल राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लागू है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि के रूप में 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जाते हैं।