राष्ट्रव्यापी ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिक्किम ने आज एक तिरंगा रैली का आयोजन किया। यह रैली संस्थान परिसर से शुरू होकर रावंगला में एसडीएम कार्यालय के पास एनएच-510 बाईपास तक गई और भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति की भावना का जश्न मनाया।
इस रैली का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में राष्ट्रीय गौरव और एकता को बढ़ावा देना था। इसे एनआईटी सिक्किम के निदेशक प्रो. महेश चंद्र गोविल ने 39 फील्ड रेजिमेंट, रावंगला के लेफ्टिनेंट माधव शर्मा, रजिस्ट्रार, डीन और विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।