केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी अगले वर्ष से केवल शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करेगी, भर्ती परीक्षाएं नहीं। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि त्रुटिमुक्त परीक्षा संचालित करने और जवाबदेही तय करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय विचार विमर्श कर रहे हैं कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा – नीट यूजी ऑनलाइन मोड में ली जाए या ऑफ लाइन। उन्होंने कहा कि नीट यूजी की विस्तृत रूपरेखा अगले दो-तीन हफ्तों में घोषित किए जाने की आशा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीयूईटी – यूजी वर्ष में एक बार ही आयोजित होगी। उन्होंने सुचारू और निष्पक्ष परीक्षा संचालित करने और एनटीए को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गठित इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशें साझा की। श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा परीक्षा के लिए सरकारी शिक्षण संस्थानों और बुनियादी ढांचे के उपयोग के बारे में सुझाव प्राप्त करेगी।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 8:41 पूर्वाह्न
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी अगले वर्ष से केवल शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करेगी, भर्ती परीक्षा नहीं