जून 30, 2025 9:28 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत में इस्लामिक खलीफा के सिलसिले में तमिलनाडु में एक आरोपी की संपत्ति जब्त की है

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत में इस्लामिक खलीफा के सिलसिले में तमिलनाडु में एक आरोपी की संपत्ति जब्त की है। प्रतिबंधित हिज्ब उत तहरीर आतंकी संगठन की भारत विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण कदम है। एजेंसी के अनुसार तंजावुर में बाबा बहरुदीन की संपत्ति जब्त की गई है। यह संपत्ति हजरत शम्स मंसूर पीर अवुलिया दरगाह ट्रस्ट बोर्ड की थी, जिसे बिना औपचारिक पंजीकरण के आरोपी बाबा बहरुदीन को बेच दिया गया था।