राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भिण्ड जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उद्योतगढ़ के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भोपाल के आरूष नाग को पांचवा और बालाघाट जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लांजी की छात्रा सुश्री शिरोमणी दहीकर को 31वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 सितम्बर तक नई दिल्ली में किया गया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रदर्शनी में देशभर के 470 प्रतिभागी विद्यार्थियों में से कुल 31 विद्यार्थियों के प्रोटोटाइप मॉडल्स का चयन राष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 3:31 अपराह्न | MADHYA PRADESH NEWS | National Inspire Award Competition | राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता
राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भिण्ड जिले के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
