राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने दिल्ली कार विस्फोट मामले की जाँच के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तलाशी ली है। अभिकरण ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ, कुलगाम, पुलवामा और अवंतीपुरा में आठ और लखनऊ में एक जगह पर तलाशी ली गई। इस दौरान डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त की गई।
पिछले महीने एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद में अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर मुख्य आरोपी डॉ. मुज़म्मिल शकील गनी और डॉ. शाहीन सईद के ठिकानों की भी तलाशी ली थी। इस मामले में अब तक सात प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी दिल्ली विस्फोट में शामिल प्रत्येक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर काम कर रही है।