अगस्त 6, 2024 11:45 पूर्वाह्न | Fiji | President Droupadi Murmu

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने औपचारिक दस्तावेज हस्तांतरण की अध्यक्षता की

 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने फिजी में सुपर स्पेशलिटी हृदय रोग अस्पताल तथा सुवा में भारतीय उच्चायोग कार्यालय और सांस्कृतिक केंद्र परियोजना के दस्‍तावेज औपचारिक रूप से सौंपे जाने के आयोजन की अध्यक्षता की। यह दस्‍तावेज फिजी में भारतीय उच्चायुक्त पी.एस कार्तिकेयन को सौंपे गए।