फ़रवरी 6, 2025 4:27 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है।
चर्चा में भाग लेते हुए, भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए उनकी कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करके और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए कई उपाय किए हैं। श्री सिंह ने संसद में राष्ट्रपति के भाषण के बाद मीडिया में उनके खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा।
बहस में भाग लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि गरीबों, महिलाओं और किसानों का कल्याण, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस साल केंद्रीय बजट में कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए किए गए बजटीय आवंटन की भी सराहना की।
कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद विनिर्माण क्षेत्र अभी भी श्रम संकट से गुजर रहा है। समाजवादी पार्टी की जया बच्चन, आप के संजीव अरोड़ा, आईयूएमएल के अब्दुल वहाब, बीएसपी के रामजी ने भी बहस में हिस्सा लिया। चर्चा जारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला