पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का सम्मेलन आज रायपुर में संपन्न हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि पहले दिन के सम्मेलन में भारतीय सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ व्यवहार और नवाचार साझा करने महत्वूपर्ण मंच मिला है। सम्मेलन नवा रायपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान में हो रहा है। प्रधानमंत्री उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह राज्य मंत्री और विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
इस वर्ष सम्मेलन का विषय है “विकसित भारत सुरक्षा के आयाम”। सम्मेलन में नये समय की चुनौतियों के खिलाफ नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अगले स्तर का सुरक्षा ढांचा विकसित करने पर मुख्य रूप से बातचीत हो रही है। वामपंथ उग्रवाद, आतंकवाद से मुकाबला आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस में फॉरेंसिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार विमर्श हो रहा है।