मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राधाष्टमी के पवित्र स्नान को लेकर दशनाम जूना अखाड़ा चंबा से पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा इस वर्ष 4 सितम्बर को धूमधाम के साथ निकलेगी

सदियों पुरानी परम्परा को निभाते हुए राधाष्टमी के पवित्र स्नान को लेकर
दशनाम जूना अखाड़ा चंबा से पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा इस वर्ष 4 सितम्बर को धूमधाम के साथ निकलेगी। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों सहित अखाड़ा से जुड़े साधु समाज के लोग शिरक्त करेंगे। रास्ते में विभिन्न पड़ाव डालते हुए यह छड़ी यात्रा 10 सितम्बर को पवित्र डल झील में पहुंचेगी तथा 11 सितम्बर को राधाष्टमी के पावन मौके पर झील में स्नान किया जाएगा।

इस संबंध में आज दशनाम जूना अखाड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महंत यतेंद्र गिरी ने कहा कि हजारों वर्षों से राजकाल से यह छड़ी यात्रा की परम्परा चली आ रही है जिसे दशनाम अखाड़ा निभाता आ रहा है। इस वर्ष भी 4 सितम्बर को यह छड़ी मणिमहेश के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह की छड़ी दशनाम अखाड़ा अमरनाथ तथा बद्रीनाथ के लिए भी निकालता है। उनके अनुसार आदि गुरू शंकराचार्य ने इस छड़ी की परम्परा को चलाया था तथा यह सनातन धर्म का प्रतीक है।

इस मौके पर यतेंद्र गिरी ने मणिमहेश यात्रा के दौरान दशनाम अखाड़ा को
मिलने वाला एक प्रतिशत का हिस्सा पिछले चार वर्षों से बंद कर दिए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि छडी यात्रा दशनाम अखाड़ा के नाम से चलती है लेकिन जब हिस्सा देने की बात आती है तो स्थानीय प्रशासन जय किशन गिरी नामक न्यास में उनका हिस्सा डाल देता है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि दशनाम अखाड़ा को मणिमहेश यात्रा के दौरान एक प्रतिशत हिस्सा मिलना चाहिए जिसकी वे सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला