मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 3:15 अपराह्न

printer

राज्य में प्री मानसून गतिविधियां तेज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश

राज्य में प्री मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में आज सुबह से ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। कल भी कई जिलों में पानी गिरावहीं कई जगहों पर तेज आंधी तूफान चला और बूंदाबांदी हुई। उधरसतना जिले का चित्रकूट सबसे गर्म रहायहां अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में लू भी चल सकती हैवहींकुछ जिलों में गर्म रात रहने की चेतावनी जारी की गई है। गुनामऊगंजसतनानिवाड़ीमैहरशिवपुरीग्वालियरसीधीरीवाउमरियाछतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। छिंदवाड़ासिवनीबैतूलहरदाबुरहानपुरखंडवाखरगोनजिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भोपालविदिशारायसेनसीहोरराजगढ़नर्मदापुरमबड़वानीअलीराजपुरझाबुआधारइंदौररतलाउज्जैनदेवासशाजापुरजबलपुरनरसिंहपुरमंडलाबालाघाटदमोहसागरपांढुर्णाअनूपपुरशहडोल और डिंडोरी जिलों में बारिश हो सकती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला