उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से कड़ाई से निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नज़र रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही।
मुख्यमंत्री का यह बयान बरेली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों के बाद आया है। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों सहित बारह लोग घायल हो गए। हाल ही में कानपुर और उन्नाव सहित अन्य शहरों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए हैं। मुख्यमंत्री ने दंगाइयों के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई करने का निर्देश दिया कि भविष्य में यह दोबारा ना हो। हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र राज्य पुलिस कई ज़िलों के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।