राज्य मंत्रि-परिषद ने आज पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत सहकारी प्रणाली और सांची ब्राण्ड को बड़ा बनाने के उद्देश्य से एम.पी. स्टेट को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य होने वाले कोलेबोरेशन एग्रीमेंट पर सहमति दी गयी। यह निर्णय प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे। दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि की जायेगी। इस तरह अगले 5 सालों में लगभग 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा।
Site Admin | जनवरी 7, 2025 8:28 अपराह्न
राज्य मंत्रि-परिषद ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत कई एग्रीमेंट पर सहमति दी
