मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा -सेट 2024 का आयोजन आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा। यह परीक्षा एक सत्र में 12 संभागीय एवं जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन एवं रतलाम के परीक्षा केन्दों पर आयोजित होगी।
इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इंदौर जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य के लिए सेवा निवृत्त आई.एफ.एस. पी.सी. दुबे, सेवा निवृत्त आईएएस आशुतोष अवस्थी, सेवा निवृत्त उच्च न्यायाधीश राजेन्द्र महाजन को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा सुरक्षा एवं सतर्कता अधिकारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक प्रिया सिंह को नियुक्त किया गया है।