मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2025 1:49 अपराह्न

printer

राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से भारी तबाही

रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिशआंधी और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है। ओलावृष्टि और आंधी से फसलों के साथ कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान लोहरदगा जिले में होने की खबर है। उधर वज्रपात से हजारीबाग जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस बीच मौसम विज्ञान केन्द्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने राज्य में अगले दो दिन बारिश के साथ तूफानी हवा चलनेओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है।

राज्य सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि के बाद फसल को हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फसल नुकसान का मुआवजा राशि भुगतान को लेकर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से वार्ता की है। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को फसल नुकसान का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।