मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2025 5:59 पूर्वाह्न

printer

राज्य कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण-II के समक्ष कृष्णा नदी के जल के समान हिस्से के लिए लड़ रहा है: तेलंगाना के सिंचाई मंत्री

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा है कि राज्य कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण-II के समक्ष कृष्णा नदी के जल के समान हिस्से के लिए लड़ रहा है और उसने पूर्ववर्ती आंध्र प्रदेश को आवंटित 811 टीएमसी फीट जल में से लगभग 70% पर दावा किया है। तेलंगाना और शेष आंध्र प्रदेश के बीच जल हिस्सेदारी के बंटवारे के लिए न्यायाधिकरण की सुनवाई फिर से शुरू होने से पहले दिन की कार्यवाही के बाद मंत्री ने दिल्ली में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मामला अंतिम चरण में पहुँच गया है। तेलंगाना पिछले कुछ महीनों से न्यायाधिकरण के समक्ष अपनी अंतिम दलीलें पेश कर रहा है।

 

उन्होंने आगे बताया कि न्यायाधिकरण की कार्यवाही अंतर-राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम की धारा-3 के तहत चल रही है और सभी दलीलें पहले ही पूरी हो चुकी हैं। तेलंगाना वरिष्ठ अधिवक्ता एस. वैद्यनाथन के माध्यम से अपनी अंतिम दलीलें पेश कर रहा है। सिंचाई मंत्री स्वयं सुनवाई में शामिल हुए।